तब्लीगी जमात के तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मंगलवार को हिमाचल के ऊना जिला में नौ नए मामले केस सामने आने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। सभी पॉजिटिव अंब उपमंडल के कुठेड़ा खैरला गांव में पूर्व में पॉजिटिव हुए तीन जमातियों के संपर्क में आए थे। कोरोना पीड़ितों की रिपोर्ट आते ही कुठेड़ा खैरला गांव समेत पूरे जिला को सील कर दिया गया है। उपायुक्त ने त्वरित आदेश जारी करते हुए कर्फ्यू में किसी तरह की ढील न देने के आदेश जारी किए हैं।
मंगलवार को रिपोर्ट पहुंचते ही उपायुक्त संदीप कुमार व अन्य अधिकारी रात 10 बजे कार्यालय पहुंच गए। अधिकारी आगामी एक्शन प्लान बनाने में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें से चार खड्ड स्थित क्वारंटीन सेंटर जबकि पांच जेएनवी पेखुवेला में क्वारंटीन किए गए थे। सभी को उपचार के लिए बद्दी भेजा जाएगा। गौर हो किवला ऊना से सोमवार को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए कुल 23 सैंपल में से दोपहर तक 14 की रिपोर्ट आई थी, जिनमें से सभी 14 सैंपल निगेटिव आए। लेकिन शाम होते ही पहुंची रिपोर्ट में नौ नए मामले सामने आ गए।